Transfer: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 16 अधिकारियों हुआ तबादला, आदेश जारी
बताया गया कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। बता दें परियोजना अधिकारी, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त, उप संचालक, सहायक परियोजना अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का तबादला किया गया है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) में छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों के तबादले किए गए (Chhattisgarh Transfer News) हैं। इस संबंध में विभाग ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया है, जिसमें विस्तार से उल्लेख किया गया है कि किस अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है।
छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, परियोजना अधिकारी, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त, उप संचालक, सहायक परियोजना अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, परियोजना अधिकारियों, संयुक्त आयुक्तों, उपायुक्तों, उप संचालकों, सहायक परियोजना अधिकारियों और सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इन तबादलों (Chhattisgarh Panchayat and Rural Development Department Officers transfer) का उद्देश्य विभागीय कार्यों में और अधिक प्रभावी संचालन और सुचारू विकास गतिविधियों को सुनिश्चित करना है।
तबादलों के तहत, इन अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से हटाकर नए स्थानों और पदों पर तैनात किया गया है। इसके माध्यम से सरकार ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं (Chhattisgarh Transfer News) और परियोजनाओं में तेजी लाने का प्रयास कर रही है। विभाग का मानना है कि इन स्थानांतरणों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और विभागीय (departmental) योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।