3 साल से फरार हत्या के 2 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, हत्या कर व्यापारी से लूटे थे 5 लाख

आरोपी घटना के बाद से छिपते हुए लगातार ठिकाने बदल रहे थे और पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते थे।

3 साल से फरार हत्या के 2 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, हत्या कर व्यापारी से लूटे थे 5 लाख

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। पलारी थाना पुलिस और साइबर टीम ने 3 वर्षों से फरार हत्या के 2 आरोपियों को सिलतरा रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी 2019 में ग्राम खैरी-धमनी के बीच जंगल में शिवरीनारायण के व्यवसायी की उसकी कार में ही हत्या कर उसके बैग से 5,10,000 रुपए निकालकर भाग निकले थे। दोनों आरोपी भाई पिंटू बाग एवं महेश बाग उर्फ छोटू उर्फ मिंटू रिश्ते में है सगे भाई हैं। 

आरोपी घटना के बाद से छिपते हुए लगातार ठिकाने बदल रहे थे और पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते थे। पुलिस भी लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को सिलतरा रायपुर में दबिश देकर पकड़ ही लिया। 

 

 17 सितंबर 2019 को सुबह थाना पलारी थाने को सूचना मिली कि ग्राम धमनी-खैरी के बीच जंगल के पास टाटा माजदा CG 04 LK 4524 कार खड़ी है, जिसके ड्राइवर के कैबिन में एक व्यक्ति मरा पड़ा है। शव शिवरीनारायण के व्यवसायी भुवनेश्वर केशरवानी का निकला। 

पुलिस ने 19 सितंबर 2019 को प्रकरण के 2 आरोपियों सुरेश कुमार पिता नाथूराम एवं मोहनलाल पटेल पिता जीवनलाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया था किंतु इस हत्या में शामिल ये 2 आरोपी सगे भाई पिंटू बाग एवं महेश बाग उर्फ छोटू उर्फ मिंटू फरार हो गए थे। 

एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देशपर एएसपी पीतांबर पटेल एवं डीएसपी अभिषेक सिंह की टीम सक्रिय थी। निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीम साइबर एक्सपर्ट के साथ आरोपियों की तलाश कर रही थी। दोनों आरोपी बहुत चालाक थे। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे किंतु पुलिस टीम ने भी हार नहीं मानी एवं आखिरकार  सिलतरा रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। 

गमछे से गला घोटकर मारा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शिवरीनारायण के व्यवसायी भुनेश्वर केशरवानी को पहले व्हीलपाना से सिर पर मारकर चोट पहुंचाई फिर गले को गमछा से दबाकर हत्या कर दी। फिर साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के शव को वाहन में धमनी के सुनसान जंगल के पास छोड़कर राशि निकालकर फरार हो गए। आरोपी पिंटू बाग पिता दशरथ बाग (27) निवासी बैदपाली भीरकूपारा थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा और महेश बाग उर्फ छोटू पिता दशरथ बाग (24) भी वहीं का रहने वाला है।