कार्रवाई: अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि,तमनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया हैं।
रायगढ़, जनजागरूकता। रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इस बीच तमनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार, तमनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम सलिहाभांठा में 2 युवको द्वारा अवैध शराब परिवहन किया जा रहा हैं। जिसक पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम हमीरपुर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया हैं।
इस सफल कार्रवाई में टीआई आशीर्वाद राहटगांवंकर के साथ तमनार पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, उषा रानी तिर्की, आरक्षक अनुप मिंज, पुरुषोत्तम सिदार और विद्याधर सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी के नाम
- वेणुधर भगत (43 साल) निवासी ग्राम उत्तर रेगांव
- शशिकांत सोनी (26 वर्ष) निवासी ग्राम हमीरपुर