संसद हमले की 23वीं बरसी आज : राष्ट्रपति मुर्मू और PM Modi ने वीर बलिदानियों को किया याद..
संसद हमले की 23वीं बरसी पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित।
जनजागरुकता डेस्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सहित कई राजनीतिक नेताओं ने संसद हमले की 23वीं बरसी पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं 2001 में आज के दिन संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनका साहस और निस्वार्थ सेवा भाव हमें हमेशा प्रेरित करेगा। हमारा राष्ट्र उनके और उनके परिवारों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। इस दिन, मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराती हूं। पूरा देश आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को नमन। उनका बलिदान देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके साहस और समर्पण के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "13 दिसंबर 2001 को लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले में अपने प्राण न्यौछावर कर राष्ट्र की गरिमा की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश उनकी कुर्बानी को सदैव याद रखेगा और उनका ऋणी रहेगा।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "संसद भवन पर 2001 में हुए कायराना आतंकी हमले को विफल कर भारत माता के सम्मान की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को नमन। देश उनकी सर्वोच्च कुर्बानी के प्रति सदा कृतज्ञ रहेगा।"