महतारी वंदन योजना के तहत आपने आवेदन किया है और आपका नाम लिस्ट में जारी हुआ है नहीं, आज ही करे ये काम..

इस योजना का लाभ लेने के लिए 5 फरवरी से आवेदन शुरू हुए थे और 20 फरवरी 2024 तक आवेदन स्वीकार हुए थे।

महतारी वंदन योजना के तहत आपने आवेदन किया है और आपका नाम लिस्ट में जारी हुआ है नहीं, आज ही करे ये काम..
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। इन दिनों महिलाओं के लाभ के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी वंदना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओ को सरकार के द्वारा हर महीने 1000 रुपया और हर साल में 12000 रूपये प्रदान किये जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए 5 फरवरी से आवेदन शुरू हुए थे और 20 फरवरी 2024 तक आवेदन स्वीकार हुए थे।

आवेदन की तारीख ख़त्म होने के बाद अब विभाग आवेदन दस्तावेजों की जाँच में जुटा हुआ हैं। देखा जा रहा हैं कि क्या बैंक खातों का नंबर, आधार नंबर और घोषणा पत्र के अनुसार संलग्न किये गए सभी दस्तावेज सही हैं या नहीं।

ऐसे में सरकार की तरफ से इस त्रुटि सुधार के लिए सूची जारी की गई हैं।  बात सामने आई हैं कि ज्यादातर हितग्राहियों के बैंक खातों से या तो उनका आधार लिंक नहीं हैं या फिर उनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से इस त्रुटि सुधार के लिए सूची जारी की गई हैं। हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी यह सूचना दी जा रही हैं कि वे इस खाता संबंधी त्रुटि को शीघ्र यही दूर कर ले ताकि उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके।  

संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही कैम्प में सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने समस्त मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

janjaagrukta.com