Lok Sabha Result 2024 : एनडीए ने बनाई बढ़त, खिचड़ी सरकार के भी संकेत दिख रहे..

चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक- सभी 543 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा (BJP) एक सीट जीत चुकी है और 240 सीटों पर आगे चल रही है.

Lok Sabha Result 2024 : एनडीए ने बनाई बढ़त, खिचड़ी सरकार के भी संकेत दिख रहे..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है. अगले पांच साल देश में किसकी सरकार होगी, ये साफ हो जाएगा। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। रुझानों से विपक्षी नेता गदगद हैं और कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते दिख रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव के रुझानों पर पूरी दुनिया के मीडिया संस्थानों ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि रुझानों के नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहे हैं। अभी तक के नतीजों से लग रहा है कि भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा और पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. मगर खिचड़ी सरकार के भी संकेत दिख रहे हैं. जब तक सभी नतीजे नहीं आ जाते, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और कई सीटों पर हार-जीत के नतीजे आ गए हैं. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है। INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं यूपी की बात करें समाजवादी पार्टी 36, बीजेपी 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन आगे है. INDIA 28 और NDA 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक- सभी 543 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा (BJP) एक सीट जीत चुकी है और 240 सीटों पर आगे चल रही है. अभी बहुमत के आंकड़े से दूर है. कांग्रेस 97 सीटों पर लीड कर रही है. समाजवादी पार्टी (SP) 37 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी (TMC) 31 सीटों पर आगे चल रही है. 37 सीटों पर बढ़त के साथ समाजवादी पार्टी देश में तीसरे नंबर की पार्टी दिखाई दे रही है. 30  सीटों पर बढ़त के साथ तृणमूल कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बन गई है. वहीं पांचवें नंबर पर डीएमके 21 सीटों पर आगे चल रही है. JDU 15 सीटों पर आगे चल रही है।

janjaagrukta.com