Election : महासमुंद सीट पर भाजपा की बादशाहत कायम..
भाजपा प्रत्याशी बसना की पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने चुनाव में 7,03,659 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी व राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को 1,45,456 मतों के अंतर से पराजित किया।
महासमुंद, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत कायम रखी। 2009 से इस सीट पर भाजपा का परचम लहरा रहा है। भाजपा प्रत्याशी बसना की पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने चुनाव में 7,03,659 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी व राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को 1,45,456 मतों के अंतर से पराजित किया।
मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर में कलेक्टर प्रभात मलिक ने उन्हें विजयी प्रमाण-पत्र सौंपा। लोकसभा चुनाव की मतगणना देर शाम छह बजे पूरी हुई। सुबह आठ बजे से महासमुंद लोकसभा सीट अंतर्गत महासमुंद जिले की चार विधानसभा सीट की गणना पिटियाझर कृषि उपज मंडी परिसर में शुरू हुई।
वहीं धमतरी जिले के धमतरी व कुरुद विधानसभा की गणना धमतरी व गरियाबंद जिले के राजिम व बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की गणना गरियाबंद में हुई। पूरी मतगणना के दौरान भले ही रूपकुमारी कहीं से पिछड़ती तो कहीं से आगे होती रहीं, लेकिन हर बार आठों विधानसभा के एकजाई आंकड़ों में सिर्फ एक बार 16 मतों से पिछड़ीं, जबकि हर बार उनकी बढ़त निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बनी रही।
दोपहर एक बजे के बाद भाजपा प्रत्याशी ने अभेद बढ़त बनानी शुरू की। शाम छह बजे फाइनल राउंड में मिले मतों में भाजपा की रूपकुमारी चौधरी को 7,03,659 (2,368 डाक मतपत्र सहित) मत मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 5,58,203 (1,439 डाक मतपत्र सहित) मत मिले।
मतगणना पश्चात शाम साढ़े साथ बजे जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रभात मलिक ने भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी को जीत का प्रमाण-पत्र दिया। महासमुंद लोस क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें महासमुंद जिले के सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, गरियाबंद जिले के राजिम, बिंद्रानवागढ़ और धमतरी जिले का कुरुद और धमतरी विधानसभा सीट शामिल है।