डायल 112 में गूंजी किलकारी, माँ-बच्चा दोनों स्वस्थ्य..
प्रसव पीड़ा में कराह रही गर्भवती को अस्पताल ले जा रहा थे। तभी रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डायल 112 की टीम ने मितानिन और स्वजन के साथ मिलकर वाहन में ही डिलवरी करवाया।
बिलासपुर,जनजागरुकता। मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी से प्रसव पीड़ा में कराह रही गर्भवती को डायल 112 की टीम अस्पताल लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डायल 112 की टीम ने जरूरी सामान उपलब्ध कराया और इसके बाद मितानिन और स्वजन ने वाहन में ही डिलवरी करवाया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी से डायल 112 को इवेंट मिली थी। मौके पर डायल 112 की टीम गांव पहुंच गई।
बताया जा रहा कि, मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी से गर्भवती सविता भैना को लेकर डायल 112 टीम अस्पताल के लिए निकली थी। साथ में गांव की मितानिन और स्वजन भी थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ी तो मितानिन ने डायल 112 टीम से रास्ते में ही वाहन रोककर प्रसव कराने की बात कही। वहीं आरक्षक सुरेश कुमार पटेल और ड्राइवर सूर्यनारायण सागर ने मितानिन को प्रसव के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इस दौरान मितानिन और स्वजन ने वाहन में प्रसव कराया। साथ ही नवजात और प्रसूता को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक सुरेश कुमार पटेल और ड्राइवर सूर्यनारायण सागर की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या पर लोग पुलिस की मदद के लिए डायल 112 में कॉल करें और जवानों को भी आम लोगों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने की सलाह दी।