Weather : राजधानी में राहत की बारिश के लिए करना होगा इंतजार, अगले 3 दिनों तक तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और बारिश के बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी।

Weather : राजधानी में राहत की बारिश के लिए करना होगा इंतजार, अगले 3 दिनों तक तापमान में होगी बढ़ोतरी
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार बने हुए हैं, वहीं अगले तीन दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और बारिश के बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पूर्वी बिहार से नागालैंड तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक विंड शेयर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही रहेगा।

दोपहर में बढ़ी उमस

रविवार शाम को रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई। इसका प्रभाव सोमवार को मौसम के मिजाज में देखने को मिला और उमस में बढ़ोतरी हो गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से उमस भी बनी रहेगी।

janjaagrukta.com