उपर से गुजर रही थी कारें कि अचानक ढह गया 97 साल पुराना पुल
ओडिशा के कालाहांडी जिले में आजादी से पहले बने पुल के टूटने से दो कारें फंस गईं। दमकल और पुलिसकर्मियों ने लोगों की जान बचाई।
भवानीपटना, जनजागरुकता डेस्क। ओडिशा के कालाहांडी जिले में आजादी से पहले बने एक 97 साल पुराना पुल ढह गया। इस दौरान कुछ कारें पुल के उपर थीं जो पुल के ढहने से नीचे आ गईं। हालांकि इस घटना में किसी के जान जाने की स्थिति नहीं बनी है।
भवानीपटना के भगीरथी पार्क के पास रविवार को हुई घटना के बाद दो कारें पुल के नीचे फंस गईं। सूचना पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मियों ने कारों में फंसे 7 लोगों को बचाया। एक अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार यह पुल स्वतंत्रता से पहले का बना हुआ था।
पुल का निर्माण 1925 में हुआ था
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से मिली जानकारी अनुसार भवानीपटना को थुआमूल रामपुर और काशीपुर से जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 1925 में तत्कालीन कालाहांडी रियासत के अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया था। इतने साल पुराने ब्रिज की स्थिति काफी कमजोर हो गई थी। इसकी खस्ता हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने नया ब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना ने भवानीपटना और थुआमूल रामपुर और काशीपुर के बीच सड़क संपर्क बाधित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता अजीत बाबू ने कहा कि पुराने पुल के गिरने के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर 40 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा।
janjaagrukta.com