अभी पूरी गर्मी बची है और लाइफ लाइन दानरो नदी की धार गायब

जिला मुख्यालय से होकर गुजरी दानरो नदी ने अभी से चिंता में डाल दिया है। शहर में जल संकट शुरू हो गया है।

अभी पूरी गर्मी बची है और लाइफ लाइन दानरो नदी की धार गायब


गढ़वा, जनजागरुकता डेस्क। बिहार-झारखंड की प्रमुख नदियों में से एक गढ़वा क्षेत्र का आधार, लाइफ लाइन कही जाने वाली नदी दानरो सुख गई है। पूरी गर्मी बची है और अप्रैल में ही दूर तक नदी में बूंद भर पानी नजर नहीं आ रहा है।

यहां पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। जिला मुख्यालय से होकर गुजरी दानरो नदी ने अभी से चिंता में डाल दिया है। शहर में जल संकट शुरू हो गया है। ऐसे में यहां की 50 हजार की आबादी परेशानियों से जूझ रही है। बताया गया कि ऐसी स्थिति पहली बार आई है कि इस वर्ष यह नदी पूरी तरह से सुख गई है। पानी का लेयर पाताल में चला गया है।

बोरिंग के बावजूद पानी का जल स्तर जा रहा नीचे
मामले पर नगर पालिका परिषद ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर पाइप लाइन से पानी कनेक्शन दिया जा रहा है। इससे जनता को राहत मिल रही है। पर कुछ क्षेत्र ऐसे भी है जहां अभी भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। बोरिंग के बावजूद पानी का जल स्तर लगातर नीचे जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गढ़वा में इस बार बारिश नहीं हुई। इस कारण समय से पहले नदी सुख गई और गर्मी की शुरूआत में ही यह स्थिति बन गई है।

जल की स्थायी व्यवस्था के लिए 113 करोड़ से तैयार कर रहे डीपीआर
जल संकट पर नगर पालिका परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी ने कहा कि दानरो नदी सुख गई है। आगे ऐसी स्थिति न बने इसके लिए तैयारी की जा रही है। इस नदी में हमेशा पानी रहे इसके लिए 113 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाया जा रहा है ताकि पानी का स्तर बना रहे। वहीं, सभी लोगों को वाटर हर्वेस्टिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। पानी की परेशानियां दूर करने टैंकर से, पाइप लाइन के माध्यम से  पानी की व्यवस्था की जा रही है।

janjaagrukta.com