आरोप : कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सौंपा पत्र

कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही।

आरोप : कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सौंपा पत्र

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में कराते खिलाड़ियों से छेड़छाड़ के मामले की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। महिला खिलाड़ियों ने कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक अशोक वर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्रवाई के लिए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रशासन को दिए पत्र में महिला कराते खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। खिलाड़ियों के अनुसार छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील चंद्रा उनसे अश्लील बात करते हैं। वहीं फोटो-वीडियो भेजने का दबाव डालते हैं। कराते एसोसिएशन अध्यक्ष की हरकतों से तंग आकर सभी खिलाड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किए।

कलेक्टर ने कहा निष्पक्ष जांच करेंगे

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खिलाड़ियों ने कार्रवाई की मांग की है। महिला खिलाड़ियों का कहना है कि कार्रवाई नहीं किए जाने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही।

janjaagrukta.com