सीएम भूपेश का birthday : काटा 150 फीट लंबा.. 430 किलो का केक
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने उत्साह साथ आयोजन रखा। जहां 65 लोगों की टीम द्वारा तैयार केक काटा गया।
रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है। दिन भर शासन, प्रशासन के लोग बधाई देने पहुंचते रहे। इस बार बड़ा आयोजन रखा गया। जहां सीएम बघेल ने 150 फीट लंबा केट काटा।
सीएम बघेल के जन्मदिन पर मल्टीलेवल पार्किंग में कार्यक्रम रखा गया, जहां डेढ़ सौ फीट की लंबाई वाला केक काटा गया। सीएम के जन्मदिन पर यह स्पेशल केक बोंजेलो द्वारा तैयार किया गया है। इस केक का कुल वजन 430 किलोग्राम है।
ऐसा है केक की खासियत
बेकिंग और आइसिंग डिवीज़न के 65 लोगों की टीम ने 24 घंटे की मेहनत से इसे तैयार किया गया है। पूरे केक में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरों की मिनी स्टैंडी लगाई गई है।
देशभर से मिली शुभकामनाएं
बता दें कि सीएम को उनके जन्मदिन पर देश भर से शुभकामनाएं मिल रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित मंत्रीमंडल के सहयोगी मंत्री, विधायक, अधिकारियों व आम लोगों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का धन्यवाद किया।