प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, थोड़ा इंतजार करना होगा- टीएस सिंहदेव

कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में चुनावी टिप्स दिए गए। कांग्रेस भवन में दिनभर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, थोड़ा इंतजार करना होगा- टीएस सिंहदेव

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक रविवार को देर रात हुई । बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। वहीं प्रदेश के आए कांग्रेस पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स भी दिए गए। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा सहित चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 6 सितंबर को आने की प्रबल संभावना है। लेकिन प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस सिंहदेव ने इंतजार करने की बात कही।   

कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन  में रविवार को दिनभर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रदेश भर से आएं  कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस नेताओं सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी शैलजा ने चुनावी टिप्स दिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिनभर गहमागहमी रही।

चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चलती रही

प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक चल रही है,जो देर रात तक चलती रही ।बड़े नेताओं का आना -जाना लगा रहा ।चुनाव समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनों का खाका तैयार किया गया । जिन विधान सभा में सिंगल नाम सामने आए है उन्हे पहली प्राथमिकता में रखा गया। कांग्रेस चुनाव समिति के सामने ब्लाक व जिलों से प्रत्याशियों की अनुशंसायें आई है, उन पर विचार मंथन किया जा रहा है।वहीं प्रदेश के सभी मंत्रियों को दुबारा टिकट देने पर विचार किया जा रहा है। पहली लिस्ट में 25-30 नामो पर विचार करने की खबर है। एक-एक नामों पर मंथन होगा। इसके बाद 4 और 5 सितबंर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, फिर 6 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल किया जा सकता है।

प्रत्याशियों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा- डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 6 सितंबर को अपने तय समय पर की संभावना है। लेकिन कांग्रेस भवन में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव से जब जनजागरुकता मीडिया ने पूछा  कि प्रत्याशियों कब तक होगी  तो उन्होने कहा कि इस सप्ताह आने की फिलहाल कोई संभवाना नहीं है। थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 6 सितंबर को अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी।

janjaagrukta.com