Crime: अधिकारी के घर सोने-चांदी समेत 50 हजार की चोरी, मचा हडकंप
बताया जा रहा कि,सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के घर में अज्ञात चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के घर में अज्ञात चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पीडित ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट पैराडाइज का हैं। पीडित सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ प्रवीण कुमार सिवान (Praveen Kumar Sivan) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। बतया जा रहा कि, सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ प्रवीण कुमार सिवान (Praveen Kumar Sivan) 19 अक्टूबर को प्रवीण अपने परिवार के साथ मूल निवास दिल्ली गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरो ने घर को सुना पाकर सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। जिसके बाद 23 अक्टूबर को पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने घर का टला टुटा देखा और प्रवीण कुमार सिवान (Praveen Kumar Sivan) सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके से पहुंचकर जब प्रवीण कुमार सिवान (Praveen Kumar Sivan) ने देखा तो घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी गायब था। जिसकी कुल कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए होगा। पीडित प्रवीण कुमार सिवान (Praveen Kumar Sivan) ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
चोरी का सामान-
डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर आदि ले गए। चोरी के सामान की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है।