ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘अगस्त 16, 1947' सात अप्रैल को होगी रिलीज

फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कहानी बयां करती है, जो प्रेम की खातिर ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है।

ए.आर. मुरुगदास की फिल्म ‘अगस्त 16, 1947' सात अप्रैल को होगी रिलीज


जनजागरुकता, मनोरंजन डेस्क। तमिल व हिंदी में फिल्म 'गजनी' और अक्षय कुमार अभिनीत 'हॉलीडे' के लिए मशहूर फिल्मकार ए.आर. मुरुगदास ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'अगस्त 16 , 1947' सात अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यहां जारी एक बयान में निर्माताओं ने फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया और प्रदर्शन की तारीख साझा की।

यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कहानी बयां करती है, जो प्रेम की खातिर ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है। एन.एस. पोनकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गौतम कार्तिक, रेवती और पुगाज सहित अन्य कलाकार हैं।

मुरुगदॉस, ओम प्रकाश भट्ट और नरसीराम चौधरी ने फिल्म का निर्माण किया है। आदित्य जोशी फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी।

janjaagrukta.com