Akshay Kumar की आँखों में लगी चोट, रुकी फिल्म ‘Housefull 5’ की शूटिंग..

बता दें एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही कि, सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आँखों में शूटिंग के दौरान चोट लग गई।

Akshay Kumar की आँखों में लगी चोट, रुकी फिल्म ‘Housefull 5’ की शूटिंग..
रुकी फिल्म ‘Housefull 5’ की शूटिंग..

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही कि, सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आँखों में शूटिंग के दौरान चोट लग गई। जिससे वह घायल हो गए हैं। इस कारण फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ रहा हैं।

बताया जा रहा कि, सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान स्टंट करते वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आंख में एक चीज उड़कर आ गिर गई। जिसके बाद तुरंत सेट परऑप्थोलॉजिस्ट (आंखों के डॉक्टर) को बुलाया गया, जिन्होंने आंख पर पट्टी बांधी और एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिलहाल आराम करने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरे कलाकारों ने फिल्म शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।    

बता दें कि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोबारा शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने ने कहा कि, मैं नहीं चाहते कि मेरी वजह से फिल्म की शूटिंग अधर में लटक जाए, क्योंकि हाउसफुल 5 की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है। जल्द ही पूरी टीम इसे कंप्लीट कर लेगी और फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मंसुखिया (Tarun Mansukhiya) कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) में रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे से लेकर नरगिस फाखरी समेत तमाम सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, 90 सुपरस्टार नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह से लेकर जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं। 

janjaagrukta.com