सबमरीन में टाइटैनिक का मलबा देखने गए सभी यात्रियों की मौत
टाइटैनिक की ही तरह उसका मलबा देखने गई पनडुब्बी ने भी जलसमाधि ले ली है।
सबमरीन, जनजागरुकता डेस्क। टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी का भी वही हाल हुआ, जो दशकों पहले टाइटैनिक का हुआ था। टाइटैनिक की ही तरह उसका मलबा देखने गई पनडुब्बी ने भी जलसमाधि ले ली है। इस हादसे में पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है, जिसकी अब पुष्टि कर दी गई है।
सबमरीन में अरबपति बिजनेस मैन मौजूद थे
सबमरीन का मलबा मिलने के बाद 18 जून को विस्फोट हुआ था। संपर्क टूटने के समय टाइटन में लगभग 96 घंटों का ऑक्सीजन बचा था। लेकिन 4 दिन बीत गए है। इस सबमरीन पर ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग, 48 वर्षीय पाकिस्तान के बिजनेस मैन शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान दाऊद, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी मौजूद थे।
रिकॉर्ड हुई आवाजों के आधार पर सर्च का दायरा बढ़ा दिया गया
ऑपरेशन को लीड कर रहे कैप्टन ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वो लोग कहां हैं।बुधवार को टाइटैनिक के मलबे के पास से रिकॉर्ड हुई आवाजों के आधार पर सर्च का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसे 25,000 स्क्वायर किमी से भी बड़े इलाके में ढूंढ़ा जा रहा है। सबमर्सिबल संचालित करने वाली कंपनी ने कहा, कि वे अब मानकर चल रहे हैं कि लापता टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।