Allu Arjun की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल..
अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
जनजागरुकता डेस्क। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना हैदराबाद के एक थिएटर में हुई थी, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका नौ वर्षीय बेटा दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ।
चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद अभिनेता की मेडिकल जांच करवाई गई और पुलिस की गाड़ी से उन्हें नामपल्ली कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट में पेशी के बाद अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।