सेना ने 9 आतंकी एलओसी के पास मारे, पीओके में घुसकर 15 आतंकी मारने वाली खबर फर्जी
सेना के सूत्रों ने वायरल हो रहे आईएडीएन की ट्विटर पोस्ट को फेंक बताया है। कहा- पीओके में घुसने वाली बात फर्जी है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय सेना ने एलओसी के समीप भारतीय इलाके पर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। 16 और 23 जून को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए दो ऑपरेशन में 9 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने पीओके में घुसकर 15 आतंकियों को मार गिराने वाली वायरल हो रहे आईएडीएन की ट्विटर पोस्ट के दावे को फर्जी बताया है।
पीओके में घुसने वाली बात फर्जी
सेना के सूत्रों ने वायरल हो रहे आईएडीएन की ट्विटर पोस्ट को फेंक बताया है। कहा- पीओके में घुसने वाली बात फर्जी है। हमने अपने यहां दो ऑपरेशन चलाए थे। इस दौरान हमें आतंकी बॉर्डर क्रॉस करते हुए दिखे। हमने दोनों ऑपरेशन में एलओसी पार कर आने वाले 9 आतंकियों को मार दिया था।
अलग-अलग अभियान में 9 आतंकी मारे गए
सेना ने बताया कि 16 जून को आधी रात हथियारों से लैस पांच आतंकियों को एलओसी पार करते समय मार गिराया। वहीं 22-23 जून की रात को एलओसी के मांछल सेक्टर के काला जंगल इलाके में चार आतंकियों को गोलियों से छलनी कर दी। इस अभियान में सेना को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था।
आतंकियों से कई हथियार बरामद
आतंकियों के पास से 9 एके राइफलें, 3 पिस्तौल, 4 ग्रेनेड, 228 गोलियां, 55 पैकेट ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किए गए थे।