Ayodhya Accident : ट्रक से टकराई कार और ट्रैवलर, 3 लोगों की मौत, कई घायल..

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें टेंपो ट्रैवलर, कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।

Ayodhya Accident : ट्रक से टकराई कार और ट्रैवलर, 3 लोगों की मौत, कई घायल..
Ayodhya Accident: Car and traveler collide with truck, 3 dead, many injured

जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें टेंपो ट्रैवलर, कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह हादसा रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुढ़ासादात गांव के पास हुआ। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेलर अयोध्या की ओर मोड़ते समय लखनऊ से अयोध्या जा रही एक कार ने रुकने की कोशिश की, तभी पीछे से आ रहे टेंपो ट्रैवलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से तीनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली प्रभारी और भेलसर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। 

इस दुर्घटना में कार चालक हुसैन (30) पुत्र अलीरजा निवासी सेमरी, देवरिया, कार में सवार रचना (25) पुत्री धर्मवीर निवासी मरुआ मढ़हा, कन्नौज और उपासना (24) पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़, कन्नौज की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल स्नेहा और नीतू सहित टेंपो ट्रैवलर में सवार डेढ़ दर्जन घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने स्नेहा और नीतू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अयोध्या के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

janjaagrukta.com