हार्ट अटैक आने से BSF जवान की मौत

बताया गया कि, जिले में त्रिपुरा बार्डर पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से पुटेकेला (Putekela) गांव निवासी दाऊराम कंवर (Dauram Kanwar) 39 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गई।

हार्ट अटैक आने से BSF जवान की मौत
घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

जांजगीर-चांपा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में पुटेकेला (Putekela) गांव निवासी दाऊराम कंवर (Dauram Kanwar) 39 वर्षीय बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। 7 नवंबर को रायपुर से बीएसएफ के जवानों द्वारा बलिदानी जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया तब गांव वालों की आंख नम हो गई। ग्रामीणों ने यहां बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही बीएसएफ जवानों के द्वारा सलामी दी गई ।

जानकारी के अनुसार, यह घटना त्रिपुरा बार्डर का हैं। मृतक बीएसएफ जवान की पहचान पुटेकेला (Putekela) गांव निवासी दाऊराम कंवर (Dauram Kanwar) 39 वर्षीय के रूप में हुई। जो त्रिपुरा बार्डर में तैनात था। बताया जा रहा कि, त्रिपुरा बार्डर में डयूटी के दौरान 5 नवंबर को जवान दाऊराम कंवर (Dauram Kanwar) 39 वर्षीय हार्ट अटैक आने पर बार्डर से इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दाऊराम कंवर (Dauram Kanwar) 39 वर्षीय रास्ते में ने दम तोड़ दिया। इस दौरान रास्ते में ही जवान दाऊराम कंवर की मौत हो गई। सात नवंबर को रायपुर से बीएसएफ के जवानों द्वारा बलिदानी जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया तब गांव वालों की आंख नम हो गई। ग्रामीणों ने यहां बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही बीएसएफ जवानों के द्वारा सलामी दी गई ।

janjaagrukta.com