भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सावित्री मंडावी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा, भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम से होगा मुकाबला

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामाकंन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इसमें कांग्रेस की उम्मीदवार 17 नवंबर को 11 बजे नामाकंन दाखिल करेंगी।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सावित्री मंडावी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा, भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम से होगा मुकाबला

रायपुर, जनजागरुकता। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार घोषित किया है। सावित्री मंडावी कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रहे दिवंगत मनोज कुमार मंडावी की पत्नी हैं। वहीं इस सीट में चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतारा है। 

बता दे कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामाकंन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इसमें कांग्रेस की उम्मीदवार 17 नवंबर को 11 बजे नामाकंन दाखिल करेंगी, इस दौरान प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता की मौजूदगी रहेंगे। 

वहीं विश्वस्त सूत्र के मुताबिक सावित्री मंडावी वर्तमान में रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में नियमानुसार अब उम्मीदवारी घोषित होने के बाद सरकारी पद छोड़ना होगा। निर्वाचन नियमावली में यह प्रावधान है कि चुनाव के वक्त कोई उम्मीदवार सरकारी लाभ के पद पर कार्य नहीं कर सकता है।

राज्य में पांचवा उपचुनाव

राज्य में यह पांचवा उपचुनाव है, इससे पहले दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही और खैरागढ़ में उपचुनाव हुए हैं जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी को एकतरफा जीत मिली है। इस दृष्टिकोण से इस उपचुनाव में कांग्रेस की पकड़ अधिक मजबूत मानी जा रही है। वैसे भी राज्य में कांग्रेस की सरकार है।

5 दिसंबर को होगा मतदान

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान डाले जाएंगे इसमें 10 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी तथा 17 नवंबर नामाकंन की अंतिम तिथि है। 8 दिसंबर को मतगणना और परिणाम घोषित किए जांएगे 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे इस चुनाव में 1 लाख 95 हजार 678 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 95 हजार 186 हैं, वहीं महिला मतदाता 1 लाख 491 हैं। थर्ड जेंडर में 1 मतदाता हैं।

janjaagrukta.com