भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, नक्सली प्रभावित क्षेत्र के केंद्रों में 6 हजार जवान तैनात

उपचुनाव के लिए 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मशीन में खराबी के चलते जेपरा, लखनपुरी और जाड़ेकुर्से में आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, नक्सली प्रभावित क्षेत्र के केंद्रों में 6 हजार जवान तैनात

कांकेर, जनजागरुकता। नक्सली प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग जारी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। नक्सली प्रभावित क्षेक्ष होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की नजर है।  

आपको बता दें कि 256 पोलिंग बूथ में करीब 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं। अति संवेदनशील इलाके में स्थित 17 मतदान केंद्रों में एक-एक वोट डलवाना बड़ी चुनौती होगी। नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। 

मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मशीन में खराबी के चलते जेपरा, लखनपुरी और जाड़ेकुर्से में आधे घन्टे देरी से मतदान शुरू हुआ है।

सुरक्षा में 6 हजार जवान तैनात 

इधर बस्तर में 2 दिसंबर से माओवादियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो गया है। ऐसे में हर पोलिंग बूथ में सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ, एसडीएफ, डीआरजी, कोबरा, बीएसएफ समेत अन्य पुलिस फोर्स के करीब 6 हजार जवान तैनात किए गए हैं। पोलिंग बूथ में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक दिन पहले पोलिंग दल ईवीएम के साथ रवाना हुआ था, जिन्हें सुरक्षित बूथों तक पहुंचाया गया है।

256 मतदान केंद्रों में 1100 कर्मचारियों की ड्यूटी

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 256 में से 82 मतदान केंद्र संवेदनशील के दायरे में है, जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील के अंतर्गत आते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। मतदान के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

janjaagrukta.com