Fraud: Big Beatbull Company संस्थापक से 18 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
बता दें बीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी के संस्थापक से 18 लाख 27 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी मेहताब आलम (Mehtab Alam) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धमतरी, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के धमतरी (Dhamtari) जिले में बिग बीटबुल कंपनी के संस्थापक भूपेश चौधरी (Bhupesh Chaudhary) से 18 लाख 27 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामला सामने आया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी मेहताब आलम (Mehtab Alam) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी के संस्थापक भूपेश चौधरी (Bhupesh Chaudhary)18 लाख 27 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। बता दें औरा बिटकॉइन और बिग बीटबुल नामक कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर फायदा देने का प्रलोभन देकर निर्मल सार्वा और मेहताब आलम द्वारा 18 लाख 27 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद बुधवार को आरोपी मेहताब आलम (Mehtab Alam) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।