Breaking News प्रदेश में पुलिस भर्ती फिर से आज शुरू..
न्यायालय के आदेश के बाद 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पुलिस भर्ती आज फिर से शुरू हो गयी है। इससे पहले हाईकोर्ट (High Court) ने नियम में सुधार के बाद भर्ती पर लगायी रोक हटा दी थी। हाईकोर्ट (High Court) से फैसले के बाद आज से फिर कांस्टेबल भर्ती शुरू हो रही है। हाईकोर्ट (High Court) ने मामले में सुनवाई करते हुए फिर से प्रक्रिया को संशोधित प्रावधान के साथ शुरू करने का आदेश दे दिया है।
न्यायालय के आदेश के बाद 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज जांच के लिए 8 दिसंबर के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, वे अपने तय समय और डेट के अनुसार अपना फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे। संभागवार फिजिकल टेस्ट होना है, जिसके लिये अब पूरी तैयारी हो गयी है।
आवश्यक मूल दस्तावेजों का होना अनिवार्य
पुलिस के अनुसार वह अभ्यर्थी जिन्हें 8 दिसंबर को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है वे निर्धारित समय में भर्ती केन्द्र में आवश्यक मूल दस्तावेजों व छायाप्रति के साथ दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि उपस्थित होना अनिवार्य है। इसी प्रकार पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार सभी अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि अनुसार भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों के लिए भर्ती के लिए नई तिथि की घोषणा की जायेगी।
हाईकोर्ट (High Court) के निर्देशानुसार सिर्फ शहीद पुलिस कर्मियों व नक्सल प्रभावित सुरक्षा कर्मियों के बच्चों को ही भर्ती में छूट मिलेगी। इसके पूर्व प्रदेश के पुलिस कर्मियों और पूर्व कर्मियों के बच्चों को छूट का लाभ दिया जा रहा था जिसके चलते छूट को चुनौती देने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया था जिसके बाद 27 नवंबर से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में रोक लगा दिया गया था।janjaagrukta.com