जिला साहू संघ व युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गृह मंत्री का पुतला दहन..

Rajim में जिला साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।

जिला साहू संघ व युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गृह मंत्री का पुतला दहन..
"Burning of the effigy of the Home Minister under the leadership of District Sahu Sangh and Youth Cell."

राजिम, जनजागरुकता। शनिवार को बस स्टैंड राजिम (Rajim) में जिला साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। साहू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि साहू समाज से आने वाले प्रशांत साहू का पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत बेरहमी से मारपीट करने से उनकी मौत हो गई, जिससे साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में आज राजिम में साहू समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एवं प्रशांत साहू की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष नारायण लाल साहू, जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ संयोजक अनुशासन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष योगेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश साहू, खेमराज साहू, नारायण लाल साहू, अधिवक्ता खेमू राम साहू, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हरीश साहू, ओंकार साहू, रमेश साहू, जिला साहू संघ उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, राकेश साहू, किशोर साहू, अंजोर साहू, सुंदर लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेमहरतरा, देवा साहू, लाल जी साहू, ग्रामीण साहू सचिव, गुलशन साहू, तरुण साहू, कोमल साहू कप्सीडीही, जितेंद्र साहू, प्रीतम साहू, रोशन साहू घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे।

janjaagrukta.com