14 समाजों को सीएम ने दी सामाजिक भवनों के लिए भूमि
108 ग्रामों में फ्री वाईफाई की सुविधा के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, ग्रामीण सचिवालय और टीबी से मुक्त्त करने निःक्षय बस्तर का शुभारंभ।
रायपुर, जनजागरुकता। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख रस्मों में एक मुरिया दरबार में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी।
टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव(कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि समाज को भवनों के मालिकाना हक, पट्टा मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज के उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे।
108 ग्रामों में फ्री वाई फाई सेवा के लिए बीएसएनएल से एमओयू
कार्यक्रम में सीएम ने बस्तर जिले की 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया। साथ ही टीबी मुक्त्त बस्तर अभियान के लिए निःक्षय बस्तर का शुभारंभ किया। इसके अलावा स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए विद्या जतन एप भी लॉच किया। सीएम के समक्ष जिले के 108 ग्रामों में फ्री वाई फाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बीएसएनएल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
मुरिया दरबार में की ये घोषणाएं
इसके पहले भूपेश बघेल ने मुरिया दरबार में कई घोषणाएं की जिसमें मांझी चालकी सहित बस्तर दशहरा के आयोजन से जुड़े सदस्यों के पोशाक के लिए 5 लाख रुपए देने, शहीद हरचंद के नाम पर तोकापाल शासकीय महाविद्यालय का नामकरण करने और जरकरन भतरा के नाम पर बकावंड शासकीय महाविद्यालय का नामकरण करने की घोषणा शामिल है।
आमचो बस्तर क्लब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांझी चालकी के साथ किया दोपहर का भोजन। janjaagrukta.com