राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण के लिए 14 जुलाई को शिविर
शिविरो के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों का दल गठित किया है।
उत्तर-बस्तर-कांकेर, जनजागरुकता। राजस्व शिविर के माध्यम से जिले के आमजनों को लाभान्वित किए जाने एवं राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किए जाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर जिले में सुराजी अभियान अंतर्गत निःशुल्क खसरा बी-1 का वितरण एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण सीमांकन नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, व्यपवर्तन, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत किसान किताब का वितरण एवं आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किए जाने 14 जुलाई 2023 को एक दिवसीय तहसीलवार राजस्व शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।
शिविरो के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों का दल गठित किया है। जिसके तहत सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी और भगवान सिंह उईके, अपर कलेक्टर, अंतागढ़ तथा गौरीशंकर नाग, संयुक्त कलेक्टर सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। उपरोक्तानुसार गठित दल के अधिकारी जिले के अनुविभागीय अधिकारियो एवं तहसीलदारों से समन्वय कर प्रस्तवावित कार्य-योजना अनुरूप राजस्व शिविर का आयोजन सुनिश्चित करेंगे ।