ट्रैक्टर से भिड़ने के बाद कार चकनाचूर, फिर भी युवक को खरोंच नहीं आईं
एक्सिडेंट को लेकर कोर्ट ने दिया फैसला, ट्रेक्टर चालक को 8 सप्ताह की जेल।
ब्रिटेन, जनजागरुकता डेस्क। ईश्वर जिसके साथ हो तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यह सच है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार सामने से जा रही है और अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए कार ड्राइवर पर चढ़ गया। भयंकर एक्सिडेंट के बावजूद कार ड्राइवर ना केवल बच जाता है बल्कि उसके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं आती है। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इसे चमत्कार नहीं तो क्या कहेंगे।
यह मामला पुराना है। ट्रैक्टर 19 वर्षीय लड़का चला रहा था। जिसने सोमवार को कोर्ट में हुई पेशी में कबूला कि वो नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था। 6 जून को कार्लिस्ले मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रैक्टर चलाने वाले लड़के को आठ सप्ताह की निलंबित जेल की सजा और 60 घंटे का बिना सैलरी के काम करने की सजा सुनाई है।
घटना बिट्रेन की, मामला कोर्ट में आने के बाद वीडियो वायरल
ये वीडियो भारत का नहीं बिट्रेन का है। वीडियो को यूट्यूब चैनल Air Force ने शेयर किया है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन इस एक्सिडेंट का मामला 6 जून को कोर्ट में सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना पिछले साल सितंबर में बेक रो में ए1101 पर सफोल्क में आरएएफ मिल्डेनहॉल एयर बेस के पास हुई थी। ट्रैक्टर 19 वर्षीय लड़का चला रहा था। जिसने सोमवार को कोर्ट में हुई पेशी में कबूला कि वो नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।
भीषण कार एक्सिडेंट के बाद भी युवक को खरोंज तक नहीं
दरअसल, इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर एक ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा है और दूसरी ओर से एक होंडा कार जा रही है। अचानक से रोड पर चलते-चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाता है और सामने से आ रही कार से ना केवल टकराता है बल्कि उसके ऊपर चढ़ कर जाता है। इस एक्सिडेंट में कार चकनाचूर हो जाती है और उसके अस्थी-पंजर निकल आता है और ट्रैक्टर भी पूरा पलट जाता है, लेकिन चंद ही सेकंड में चमत्कार होता है और कार चला रहा शख्स दोनों की बीच से बाहर निकल आकर खड़ा हो जाता है। इतने भीषण कार एक्सीडेंट में उस शख्स को खरोंज तक नहीं आती है।
19 साल का लड़का चला रहा था ट्रैक्टर
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर से कार टकराकर कुचल गई। ट्रैक्टर 19 वर्षीय लड़का चला रहा था। जिसने सोमवार को कोर्ट में हुई पेशी में कबूला कि वो नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते वाहन से छलांग लगा दी और सड़क पर भाग गया।आरएएफ बेस पर एक एयरमैन है। जिसका नाम निर्जन है। एयरबेस के अधिकारियों ने कहा कि चालक को कोई बड़ी चोट नहीं आई है, वहीं ट्रैक्टर चला रहे लड़के को चोट आई तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
ट्रैक्टर चालक को आठ सप्ताह की जेल
6 जून को कार्लिस्ले मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रैक्टर चलाने वाले लड़के को आठ सप्ताह की निलंबित जेल की सजा और 60 घंटे का बिना सैलरी के का करने की सजा सुनाई है।