5600 करोड़ के ड्रग सिंडिकेट का Mastermind रह चुका है Congress RTI सेल का Chairman..
इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली में करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड तुषार गोयल (mastermind Tushar Goyal), जिसे डिक्की गोयल (Dicky Goyal) के नाम से भी जाना जाता है, पहले दिल्ली यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी रह चुका है। स्पेशल सेल की पूछताछ में तुषार ने बताया कि वह 2022 में दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन था। उसके पास कांग्रेस के कई नेताओं के साथ ली गई तस्वीरें भी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तुषार गोयल ने फेसबुक पर 'डिक्की गोयल' नाम से प्रोफाइल बनाया है, जिसमें उसने खुद को दिल्ली प्रदेश RTI सेल (DPYC) का चेयरमैन बताया है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 560 किलो कोकीन की बड़ी खेप जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5600 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हुआ है, जबकि यूपीए के शासनकाल (2006-2013) में केवल 768 करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा जा सका था। उन्होंने कहा कि तुषार गोयल, जो इस मामले में मुख्य आरोपी है, इंडियन यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी रह चुका है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आरोपी तुषार की कांग्रेस के कई नेताओं के साथ फोटो है। एजेंसियों को तुषार गोयल के मोबाइल से दीपेंद्र हुड्डा का नंबर मिला है। बीजेपी का आरोप है कि पैसा जो बरामद हुआ है, उसका इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी में हुआ है। कांग्रेस पार्टी बताए क्या चुनाव में इन पैसे का प्रयोग हुआ है। ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी संदेह पैदा करती है कि क्या कांग्रेस की सरकार आने के बाद इनको कारोबार की छूट मिलने वाली थी? कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारी का संबंध उजागर होना बहुत गंभीर सवाल उठाता है।