छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक शुरू

विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक शुरू

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। छत्तीसगढ़ में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मंथन शुरू हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंह देव सहित तमाम बड़े नेता मौजूद है।  

बैठक में राहुल गांधी मौजूद

बैठक राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई है। सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस की रणनीति क्या होगी? टिकट वितरण कैसा होगा? संगठन में फेरबदल कितना करना होगा? इन सब मुद्दों पर विचार मंथन किया जा रहा है।

janjaagrukta.com