आयोग के स्पेशल मॉनीटर गोयल ने संस्थाओं की जानी स्थिति
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। बालकृष्ण गोयल ने संस्थाओं का अवलोकन कर ओपीडी पंजीयन में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था,सफाई तथा भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने कहा।
रायपुर, जनजागरुकता। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर बालकृष्ण गोयल ने रायपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल ऑबजर्वेशन होम, प्लेस ऑफ सेफ्टी शासकीय बालगृह (बालक) और ओल्ड एज होम इत्यादि संस्थाओं का अवलोकन किया।
साफ-सफाई तथा भोजन में गुणवत्ता बनाकर रखें
बालकृष्ण ने जिला अस्पताल के ओपीडी, पीडियाट्रिक वार्ड, जीडियाट्रिक वार्ड और हमर लैब सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में आए और भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने ओपीडी पंजीयन में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए पृथक व्यवस्था और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण और साफ-सफाई तथा भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने कहा।
आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण जरूरी
उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों-सुरक्षागार्ड को सम्मानित करने का सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण देने को भी कहा। श्री बालकृष्ण ने शासकीय बाल संपेक्षण गृह में अपचारी बालकों के रखने की व्यवस्था तथा कार्यालय में अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण पर जोर
उन्होंने अपचारी बालकों की निरंतर काउंसलिंग करने साफ-सफाई रखने चिकित्सकों की व्यवस्था और उनके स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देने को कहा। साथ ही वृद्धा आश्रम में भी वृद्धों की देख-रेख करने और आश्रम में साफ-सफाई रखने चिकित्सकीय और दवाईओं का उचित इंतेजाम करने कहा। साथ ही शासकीय बालगृह (बालक) का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।