नए सत्र से प्रदेश के कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की होगी पढ़ाई, नए सिलेबस के प्रस्ताव पर सहमति

कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए पिछले साल ही शासन से अनुमति मिल गई है। इन कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने की होगी।

नए सत्र से प्रदेश के कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की होगी पढ़ाई, नए सिलेबस के प्रस्ताव पर सहमति

रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश के कॉलेजों के साथ ही राजधानी के कॉलेजों में नए शिक्षा सत्र 2023-24 से नए कोर्स शुरू होने वाले हैं। नए सिलेबस को लेकर अधिकतर कॉलेजों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए पिछले साल ही शासन से अनुमति मिल गई है। फिलहाल इस कोर्स को शुरू करने के लिए रविवि से संबद्धता मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

कंप्यूटर साइंस की 40 सीटें रहेंगी। छत्तीसगढ़ कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होगी, इसलिए यहां प्रवेश को लेकर होड़ रहेगी। इसी तरह यहां एमएससी बॉटनी और एमए साइकोलॉजी की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसी तरह साइंस कॉलेज में करीब दर्जनभर शार्ट टर्म और वैल्यू एडेड कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

कई शार्ट टर्म कोर्स होंगे शामिल

कॉलेज प्रबंधन इसकी तैयारी कर रहा है। शार्ट टर्म कोर्स फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, माइक्रोबायाेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री समेत अन्य विषयों से संबंधित होंगे। इन कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने की होगी। डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में इस बार एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई शुरू हो सकती है। इसी कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन बेकरी एंड कंफेक्शनरी जैसे कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

बीए की पढ़ाई हिंदी-अंग्रेजी में

शासकीय आदर्श महाविद्यालय अटारी में इस सत्र से बीए की पढ़ाई भी शुरू होने की पूरी संभावना है। अभी यहां बीएससी बायाे और मैथ्स ग्रुप के साथ बीकॉम व बीसीए की पढ़ाई भी हो रही है। सभी कोर्स में 50-50 सीटें हैं। नए मॉडल कॉलेज में इसी अनुसार प्रवेश भी दिए गए। 2016 में जब यह कॉलेज शुरू हुआ था तब केवल हिंदी मीडियम में पढ़ाई होती थी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बीए की पढ़ाई दोनों मीडियम में शुरू होने की संभावना है।

नए कोर्स के लिए विभागों से मांगे प्रस्ताव

राजधानी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पिछले कुछ वर्षों में जैमोलॉजी, रिमोट सेसिंग, रिन्युएबल एनर्जी जैसे नए कोर्स शुरू किए गए हैं। पिछले दिनों विवि में हुई एक बैठक में आला अफसरों ने नए कोर्स के संबंध में विभागाध्यक्षों से चर्चा की और उनसे प्रस्ताव मांगा है।

रविवि में है 28 विभाग

बता दें कि रविवि में करीब 28 विभाग हैं। यहां पीजी, पीजी डिप्लाेमा, सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा कई विभाग में पीएचडी भी है। इसलिए इन विभागों में नए कोर्स शुरू करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग को जल्द ही यह प्रस्ताव भेज दिए जाएंगे।

janjaagrukta.com