करण तांडी आत्महत्या कांड की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर की माँग..

सामाजिक नेताओं ने एसएसपी से मिलकर सौंपें ज्ञापन, घटना की जाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) से कराने का एसपी ने आश्वासन दिया।

करण तांडी आत्महत्या कांड की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर की माँग..
Demand for impartial investigation of Karan Tandi suicide case and arrest of culprits

रायपुर, जनजागरुकता। डी.के. एस के पीछे राजीव आवास कॉलोनी (Rajiv Awas Colony), रायपुर (Raipur) के युवक करण तांडी (Karan Tandi) के फाँसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद उनके परिजनों के द्वारा गोलबाजर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाए है, घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में राजीव आवास कॉलोनी वासी सामाजिक संस्था सुराज जन कल्याण समिति सोसायटी के बेनर तले, सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक, संस्था अध्यक्ष प्रीतम महानंद, पूर्व पार्षद सुनील वाँद्रे, अम्बेडकर अधिकार मंच के ज़िला अध्यक्ष आशीष तांडी, बीएसयूपी कॉलोनी लाभांडी के अध्यक्ष सूरज यादव के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से भेंटकर घटना की निष्पक्ष जाँच करने की माँग की है। 

पुलिस अधीक्षक सिहं ने प्रतिनिधि मंडल को गम्भीरता पूर्वक सुनकर करण तांडी आत्महत्या कांड घटना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) से जाँच करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान   सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक एक 18 वर्षीय गरीब युवक करण तांडी की आत्महत्या का मामला अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यजनक है। इस पूरे मामले में पुलिस पर प्रताड़ना का गम्भीर आरोप लग रहा है, जिनके कंधो में समाज की रक्षा और सुरक्षा का भार है उनपर यदि इस प्रकार का आरोप लग रहा है तो यह एक गम्भीर चिंता का विषय है। सुराज जन कल्याण समिति सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतम महानंद ने कहा पुलिस बड़े बड़े अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी और बड़ी कार्यवाही करने से बचती है जबकि गरीब लोगों को निशाना बनाकर उनको प्रताड़ित किया जाता है। 

पूर्व पार्षद सुनील वान्दरे ने कहा एक नौजवान ने आज प्रताड़ित होकर आत्मघाती कदम उठाया है जो निंदनीय है प्रताड़ित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग करते है । अम्बेडकर अधिकार मंच के ज़िला अध्यक्ष आशीष तांडी ने कहा निर्दोष ग़रीबों के साथ पुलिस प्रताड़ना बंद होनी चाहिए करण तांडी हत्याकांड की बारीकी से छानबीन होनी चाहिए और मृतक करण तांडी को न्याय मिलना चाहिए। सूरज यादव ने कहा पुलिस यदि छोटे और गरीब निर्दोष लोगों को छोड़कर अपने पद और पावर का इस्तेमाल अपराध जगत के बड़े मगरमच्छ के ख़िलाफ़ करें तो अपराध पर विराम लग जाएगा। इस दौरान उपस्थित राजीव आवास कॉलोनी वासी घड़ी चौक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष बैठकर मृतक करण तांडी को न्याय देने की भी माँग किए है।

janjaagrukta.com