न्यायधानी में डेंगू और स्वाइन फ्लू का कहर..

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

न्यायधानी में डेंगू और स्वाइन फ्लू का कहर..
file photo

बिलासपुर, जनजागरुकता। जिले में डेंगू और स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहरी क्षेत्रों में डेंगू और स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल गई है। सोमवार को शहरी क्षेत्रों में दो नए डेंगू के मरीज मिले हैं, जो राजकिशोर नगर और देवरीखुर्द से हैं। दोनों मरीज पिछले 15 दिनों से बीमार थे और निजी अस्पताल में इलाज के बावजूद सुधार नहीं हो रहा था। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों डेंगू से संक्रमित है, जिसके बाद उनका इलाज घर से ही किया जा रहा है।

डेंगू के अलावा, जिले में स्वाइन फ्लू के 62 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 23 अभी भी सक्रिय हैं। वहीं, बेलगहना के केंदा में एक नया मलेरिया पॉजिटिव केस भी सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के फील्ड में तैनात रहने के दावे के बावजूद ये मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू के मामलों में विभाग की ओर से जागरूकता और प्रचार की कमी भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

janjaagrukta.com