फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने 76 लोगों को किया गिरफ्तार..
नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
जनजागरुकता डेस्क। नोएडा (Noida) पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना सेक्टर-63 पुलिस और सीआरटी की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी विदेशी नागरिकों को अमेजन सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट टेक सपोर्ट और पे-डे लोन जैसी प्रक्रियाओं के नाम पर ठगते थे। ये लोग स्काइप ऐप के जरिए व्यक्तिगत डेटा खरीदते थे और डिजिटल करेंसी (USDT) का उपयोग करके इसका भुगतान करते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य विदेशी ग्राहकों को अमेजन पार्सल के नाम पर वॉयस नोट भेजते थे। इनमें ग्राहकों को बताया जाता था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और डर के माहौल का फायदा उठाकर उनसे नया अमेजन अकाउंट बनाने के लिए डॉलर की मांग की जाती थी। ग्राहकों के कंप्यूटर में जानबूझकर तकनीकी खराबी पैदा की जाती थी और फिर उन्हें माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी बनकर समस्या हल करने के लिए भुगतान करने को कहा जाता था।
साथ ही, पुलिस ने बताया कि जिन ग्राहकों ने लोन के लिए आवेदन किया था, उन्हें फर्जी मैसेज या कॉल भेजे जाते थे। लोन प्रक्रिया के नाम पर 100-500 डॉलर वसूले जाते थे। अगर ग्राहक पैसा नहीं देते थे, तो फर्जी चेक भेजा जाता था, जिसे ग्राहक के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का संचालन मुख्य आरोपी कुरूनाल रे, सौरभ राजपूत, सादिक, और साजिद अली कर रहे थे। ये आरोपी लगातार लैपटॉप और मोबाइल बदल-बदल कर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उन्हें पकड़ने में मुश्किल हो।