Farmers Protest: इस दिन किसान फिर से करेंगे दिल्ली कूच, किसान नेता Sarwan Pandher ने किया बड़ा ऐलान..

यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (farmer leader Sarwan Singh Pandher) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। किसानों का आंदोलन 303 दिनों से जारी है.

Farmers Protest: इस दिन किसान फिर से करेंगे दिल्ली कूच, किसान नेता Sarwan Pandher ने किया बड़ा ऐलान..
Farmers Protest: Farmers will again march to Delhi on this day, farmer leader Sarwan Pandher made a big announcement

जनजागरुकता डेस्क। शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 14 दिसंबर को दिल्ली कूच (Delhi march) करने का फैसला लिया है। यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (farmer leader Sarwan Singh Pandher) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। किसानों का आंदोलन 303 दिनों से जारी है, जबकि उनका आमरण अनशन अब 15वें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।

सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का एक दल दिल्ली की ओर रवाना होगा। उन्होंने कहा, "हमारा आंदोलन 303 दिनों से चल रहा है और अनशन 15वें दिन में है। हमने हमेशा सरकार के साथ बातचीत का समर्थन किया है, लेकिन अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया।"

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। किसानों की मुख्य मांग है कि सरकार उनके साथ बातचीत शुरू करे और विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए।

इसके अलावा, पंढेर ने फ़िल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से अपील की कि वे किसानों के आंदोलन का समर्थन करें और इसे मजबूत बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की सफलता के लिए हम कल प्रार्थना करेंगे।

janjaagrukta.com