Winter: शीतलहर की आशंका.. पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 8 जिलों में अलर्ट जारी
बता दें अगले 2 दिन प्रदेश में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है। जिसमें 8 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दुर्ग जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में धीरे-धीरे हवा में नमी की मात्रा कम हो रही है, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान (temperature) में गिरावट देखी जा रही है। साथ ही ठंडकता भी महसूस हो रही हैं। हालांकि रायपुर में दिन का तापमान (temperature) स्थिर बना हुआ है, लेकिन रात का पारा 2 डिग्री गिरकर ठंड का एहसास करा रहा है। वहीं आज शनिवार से तापमान (temperature) में गिरावट से कड़ाके की ठंड पड़ सकती हैं। साथ ही दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते में छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में सर्दी हवाएं चली और सुबह के समय कोहरा छाया रहा। अगले 2 दिन प्रदेश में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है। जिसमें 8 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दुर्ग जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान (temperature) में हल्की गिरावट होगी लेकिन इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा । उत्तर छत्तीसगढ़ में शुक्रवार शनिवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं 15 दिसंबर के बाद रायपुर समेत प्रदेश में न्यूनतम तापमान (temperature) में और गिरावट आने का अनुमान है। रायपुर में मौसम साफ रहेगा।अधिकतम तापमान(temperature) 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूतनम तापमान 12 डिसे रहने के आसार है। जिसका मुख्य क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ रहेगा। आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी जिससे अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
बता दें, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर (Raipur) में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 3 दिनों से रात का तापमान (temperature) लगातार गिर रहा है। इस सीजन में पहली बार शुक्रवार को तापमान (temperature) 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वर्तमान में हवा की नमी घटकर 66 फीसदी से 48 फीसदी तक आ गई है। आसमान में बादलों की मात्रा भी सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है, जिससे हवा में नमी धीरे-धीरे बढ़ रही है। साथ ही ठंडकता भी महसूस हो रही हैं। वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में बर्फबारी शुरू होने का असर प्रदेश के मौसम पर भी दिख रहा है।