पूर्व CM का करीबी KK Srivastava भगोड़ा घोषित, 15 करोड़ की ठगी का आरोप..

जानकारी के अनुसार, केके श्रीवास्तव ने पांच बैंक खातों का उपयोग किया है, जिनमें 300 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।

पूर्व CM का करीबी KK Srivastava भगोड़ा घोषित, 15 करोड़ की ठगी का आरोप..
Former CM's close aide KK Srivastava declared fugitive, accused of fraud of Rs 15 crore..

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रहे बिलासपुर (Bilaspur) के केके श्रीवास्तव (KK Srivastava) 15 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में फरार हैं। पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। जानकारी के अनुसार, केके श्रीवास्तव ने पांच बैंक खातों का उपयोग किया है, जिनमें 300 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। ये खाते ईडब्ल्यूएस मकानों में रहने वाले लोगों के नाम पर खोले गए थे। मामले की जांच अब आयकर विभाग को सौंप दी गई है और जल्द ही ईडी भी जांच शुरू कर सकती है।

तेलीबांधा थाना पुलिस श्रीवास्तव की तलाश में जुटी हुई है और कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह अपने परिवार समेत फरार हैं। श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री के लिए विशेष पूजा-पाठ किया करते थे, जिससे पूर्व सीएम का उनके बिलासपुर स्थित घर आना-जाना होता था। इसके अलावा, वह सरकार से जुड़े कई अहम लोगों के संपर्क में थे।

मामला यह है कि केके श्रीवास्तव पिछली सरकार में काफी प्रभावशाली थे और उन्होंने इस प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के कारोबारी अशोक रावत से स्मार्ट सिटी में ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये की ठगी की। जब काम नहीं हुआ, तो श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन जब रावत ने पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी, तो श्रीवास्तव ने कुछ रकम लौटाई और बाकी के लिए तीन चेक दिए, जो बाद में बाउंस हो गए।

इसके अलावा, श्रीवास्तव कोयला व्यवसाय में भी शामिल थे और कोरबा में राखड़ परिवहन करने के लिए एक कंपनी भी बनाई थी। कोल घोटाले के दौरान उनकी इस कंपनी की भी ईडी द्वारा जांच की जा रही थी।

janjaagrukta.com