आज से BTI मैदान में भव्य गरबारास उत्सव का आयोजन..
बता दें आज से रायपुर (Raipur) के बीटीआई (BTI) मैदान में हर साल की तरह नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर भव्य रास गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की राजधानी रायपुर (Raipur) के बीटीआई (BTI) मैदान में हर साल की तरह नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर भव्य रास गरबा उत्सव का आयोजन 3 अक्टूबर से किया जाएगा। संकल्प रास गरबा समिति ने मंगलवार को बीटीआई मैदान में कार्यक्रम की तैयारी के लिए विधिवत भूमिपूजन किया। साथ ही तैयारियों में जुट गई।
समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि, हर वर्ष की तरह संकल्प रास गरबा समिति नवरात्रि में इस साल भी दुर्गा उत्सव एवं रास गरबा का आयोजन 3 अक्टूबर से किया जा रहा हैं। वहीं रायपुरवासियों से आग्रह हैं कि, माता दुर्गा की पूजा एवं आराधना के लिए रास गरबा उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करें।
बता दें भूमिपूजन के अवसर पर संयोजक संजय श्रीवास्तव सहित मुख्य रूप से श्वेता श्रीवास्तव, रोहित साहू, अनीता खंडेलवाल, संगीता मिश्रा, पुष्प जैन, राजेश गुप्ता, मिलिंद गौतम, अमरजीत सिंह, रूपक इजारदार, मनोज खुड़िया, देवदत्त साहू, विजय साहू, राखी शाह, रेणुका शर्मा, सुधा शर्मा, माला लांबा आदि उपस्थित थे।