छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार,सरगुजा संभाग के लिए IMD का अलर्ट

बता दें बीते कुछ दिनों से रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश थम गई है। वहीं उमस बढ़ गई हैं। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक सरगुजा संभाग में तो अच्छी बारिश के आसार है

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार,सरगुजा संभाग के लिए IMD का अलर्ट
फाइल फोटो।

रायपुर, जनजागरुकता। बीते कुछ दिनों से रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश थम गई है। इसके चलते तापमान भी बढ़ने लगा है और थोड़ी उमस भी लगने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक सरगुजा संभाग में तो अच्छी बारिश के आसार है और वहां बारिश जारी रहेगी, लेकिन मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि कम होगी। मंगलवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (जिला बलरामपुर) में 4 सेमी हुई। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

बता दें मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप निकलने व बारिश न होने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। रायपुर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहने की उम्मीद है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर गंगानगर, चर्क, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बुधवार को हल्की से मध्यम वर्षा होगी। भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ रहेगा।

janjaagrukta.com