हाईकोर्ट ने हावड़ा हिंसा की रिपोर्ट ममता सरकार से मांगी

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की जनहित याचिका पर संज्ञान लिया गया है। सरकार ने कहा स्थिति नियंत्रण में है।

हाईकोर्ट ने हावड़ा हिंसा की रिपोर्ट ममता सरकार से मांगी


कोलकाता, जनजागरुकता डेस्क। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से हुगली-हावड़ा हिंसा की रिपोर्ट मांगी है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हावड़ा हिंसा मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। अदालत ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि स्थानीय लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों और बिजनेस को कोई परेशानी ना होने पाए।अदालत अब छह अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई करेगी। अदालत ने पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

एनआईए से जांच कराने की मांग
कलकत्ता हाईकोर्ट में सोमवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हावड़ा हिंसा मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। अधिकारी ने मांग की है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। सुवेंदु अधिकारी की इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से हावड़ा से शिबपुर में हुई हिंसा की रिपोर्ट मांगी है।


हिंसा से संबंधित सीसीटीवी फुटेज जमा करें सरकार
कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और जस्टिस हिरनमय भट्टाचार्य की पीठ ने राज्य सरकार से पांच अप्रैल तक हिंसा मामले में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने यह भी पूछा है कि हिंसा प्रभावित हावड़ा शहर में शांति स्थापित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने राज्य सरकार से हिंसा से संबंधित सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी जमा करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि स्थानीय लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों और बिजनेस को कोई परेशानी ना होने पाए।
 
36 लोग गिरफ्तार
सरकार की तरफ से अदालत में पेश हुए अटॉर्नी जनरल एसएन मुखर्जी ने बताया कि हावड़ा के शिबपुर में अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि हावड़ा में हिंसा मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

janjaagrukta.com