IPS विकास कुमार को किया बहाल, आदेश जारी, पद स्थापना भी दी..

बता दें राज्य शासन ने आदेश जारी कर आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) को बहाल कर दिया है।

IPS विकास कुमार को किया बहाल, आदेश जारी, पद स्थापना भी दी..
"IPS Vikas Kumar reinstated, orders issued, also given appointment to the post."

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में निलंबित आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) को बहाल कर दिया गया है। बता दें कवर्धा के लोहारीडीह घटना के बाद  राज्य शासन ने आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद तथ्यात्मक प्रतिवेदन में आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) के विरुद्ध किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही नहीं पाई गई। इस आधार पर राज्य शासन ने आदेश जारी कर आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) को बहाल कर दिया है। साथ ही आईपीएस (IPS) अधिकारी विकास कुमार (Vikas Kumar) को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 

janjaagrukta.com