भारत पर मंडराता एशिया कप -2022 से बाहर होने का खतरा

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका से होगी आज शाम भिडंत

भारत पर मंडराता एशिया कप -2022 से बाहर होने का खतरा

जनजागरूकता, खेल डेस्क। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 में आज सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी। यह मैच भारत हारता है तो एशिया कप की दौड़ से बाहर हो जाएगा। करो या मरो के मुकबाले में भारत को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा, यही नहीं आने वाले मैच को भी जीतना होगा तभी भारत एशिया कप के फाईनल में पहुंच सकता है। इसलिए भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में जमकर नेट प्रेक्टिस की है। 

हालांकि भारतीय टीम अनुभव से भरी है और युवा खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता। टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक टुर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीलंका सुपर-4 का पहला मुकाबला जीत चुकी है इसलिए टीम पर दबाव कम होगा लेकिन भारत पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। 

भारत ने भी सुपर-4 के पहले मुकाबल में पाकिस्तान को नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर दिया था और अंतिम ओवर की 1 गेंद शेष रहते हुए कठिनाई से पाक को जीत मिल पाई थी। शाम को होने वाला मुकाबला दिलजस्प होगा। भारतीय प्रशंसक उत्साह के साथ स्टेडियम में मौजूद होंगे वहीं श्रीलंकाई समर्थक भी काफी संख्या में होंगे। दूसरी तरफ दोनों टीमों पर खाईवाल और सटोरियों ने करोड़ों का दांव लगाया है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया और फिर हॉन्गकॉन्ग की टीम को हराकर सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया था। टीम को आज ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी टीम के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। 

भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा और भारतीय टीम 5 विकेट से हार गई, भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या महंगे साबित हुए। युजवेंद्र चहल भी महंगे साबित हुए। अब यहां टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है। एशिया कप के फाईनल में पहुंचने के लिए टीम इडिंया को श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ हरहाल में मैच जीतना होगा।