Toronto स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कई काउंसलर कैंपों को रद्द करने का लिया निर्णय..
सूत्रों के अनुसार, भारतीय दूतावास ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने समुदाय कैंप प्रबंधकों को न्यूनतम सुरक्षा देने में असमर्थता जताई है, जिससे दूतावास को अपने कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।
जनजागरुकता डेस्क। भारत (India) और कनाडा (Canada) के रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं, और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस संदर्भ में, टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने अपने कई काउंसलर कैंपों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसका कारण कनाडा द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रदान न किए जाने को बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय दूतावास ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने समुदाय कैंप प्रबंधकों को न्यूनतम सुरक्षा देने में असमर्थता जताई है, जिससे दूतावास को अपने कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।
महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर दी। एक पोस्ट में कहा गया, "सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समुदाय कैंप प्रबंधकों को न्यूनतम सुरक्षा देने में असमर्थता के कारण, महावाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित काउंसलर कैंपों को रद्द करने का निर्णय लिया है।" यह घोषणा भारत विरोधी कट्टरपंथियों द्वारा हाल ही में की गई हिंसा के बाद आई है, जब भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ब्रम्पटन, टोरंटो के पास स्थित हिंदू सभा मंदिर के बाहर एक काउंसलर कैंप का आयोजन किया था।