झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में

लीज खनन मामले में लगातार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं जिससे यह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

चुनाव आयोग ने सदस्यता रद्द करने की राज्यपाल से की सिफारिश 
रांची। केंद्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने सिफारिश भेज दी है। सोरेन पर आयरन ओर की एक कांड अपने नाम कराने के मामले में यह सिफारिश की गई है। राज्यपाल इस वक्त दिल्ली में हैं, सेकंड हाफ में उनके रांची लौटते ही वे सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेने की संभवतह सीएम बनाने की तैयारी कर ली गई है।  

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को पत्र भेज दिया है। इस तरह लंबे समय से चल रहे राजनीतिक संकट की यह घड़ी अब कुछ घंटों की ही शेष है। बताया जाता है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक की सदस्यता ही खतरे में पड़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि लीज खनन मामले में लगातार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं जिससे यह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके करीबी प्रेमप्रकाश के घर से 24 अगस्त को ईडी की छापेमारी में दो एके 47 मिलने के बाद 24 की रात प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

माइनिंग लीज केस में भाजपा के कुछ नेताओं ने सीधे तौर पर सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नियम कानून को दरकिनार कर खुद को लाभ पहुंचाने की गरज से अपने पद का दुरूपयोग किया। बताया जाता है कि इसी मामले में प्रमाणिक तथ्य मिलने का हवाला देकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेजी है।