इंडिया की जबरदस्त बालिंग से कंगारु पस्त, पहली पारी में बना पाए 177 रन
ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में लबुशाने ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ 37, पीटर हैंसकॉब 31 और एलेक्स कैरी ने 37 रन का योगदान दिया।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसमें भारतीय टीम के जबरदस्त गेंदबाजों ने पहली पारी में पूरी टीम को 177 रनों पर पवेलियन लौटाया। कंगारुओं के बल्लेबाज फ्लाब साबित हुए।
भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी घुमवदार गेंदबाजी के जाल में फंसाए रखा। बल्लेबाजी करते कंगारुओं की टीम पहली पारी में गेंदबाजों के सामने कमजो नजर आई। नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 177 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में लबुशाने ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 37, पीटर हैंसकॉब 31 और एलेक्स कैरी ने 37 रन का योगदान दिया।
डेविड और उस्मान केवल 1-1 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया के दोनों धाकड़ ओपनर के बल्ला पहले मैच में खामोश रहा। दोनों ओपनर दहाई का आकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं रहे। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने केवल 1-1 रन ही बनाए, जिनका शिकार तेज गेंदबाज शमी और सिराज ने किया।
6 महीने बाद वापसी और जड़ेजा ने चटकाए 5 विकेट
एशिया कप 2022 में घुटनों की चोट की वजह से रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तगड़ी वापसी की है। जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं के 5 विकेट चटकाए।
स्पिनरों का बोलबाला
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो मैच की पहली पारी में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। इस मैच में जड़ेजा ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 शिकार करते ही मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा शमी और सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।
janjaagrukta.com