सीबीआई के सामने पेश हुए केजरीवाल, आप नेताओं का प्रर्दशन, गिरफ्तारी भी

अरविंद केजरीवाल से फिलहाल सीबीआई शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है।

सीबीआई के सामने पेश हुए केजरीवाल, आप नेताओं का प्रर्दशन, गिरफ्तारी भी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से फिलहाल सीबीआई शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। सीबीआई के सामने केजरीवाल की पेशी और गिरफ्तारी के डर के बीच आप ने आपात बैठक बुलाई और पूरे देश भर में अपने कार्यकर्ताओं को प्रर्दशन कर विरोध जताने को कहा। जिसके चलते अलग राज्यों में विरोध प्रर्दशन के साथ चक्काजाम की खबरें आई। कई आप नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

 

आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

आबकारी नीति मामले में सीबीआई के सामने पेश होने जा रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों से कहना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा।' अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे व्यक्ति के लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है।

सीबीआई दफ्तर में आप का प्रदर्शन

सीबीआई मुख्यालय के नजदीक पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, कैपिट और मंत्री आतिशी राजकुमार आनंद के साथ आप कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे। स्थिति को देखते हुए सीबीआई दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। 

आप की आपात बैठक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के मद्देनजर आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने आपात बैठक की। बैठक में आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले इकबाल भी मौजूद रहे। 

पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ऑफिस बुलाए जाने के विरोध में बुराड़ी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्तओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। सांसद राज्यसभा संदीप पाठक ने कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलना आसान नहीं होता। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को परेशान किया जा रहा है इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।  इससे आम आदमी पार्टी को ही फायदा होगा। लोग सब जानते हैं भाजपा कैसी पार्टी है।

कई विधायक और कार्यकर्ता हिरासत में 

प्रदर्शन कर रहे आप विधायकों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस की करवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने कई विधायकों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कान्फरेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है। दिल्ली सीएम के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। राघव चड्ढा, संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया। 

भाजपा नेता धरने पर, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व अन्य भाजपा नेता राजघाट पर धरने पर बैठे रहे।

सत्र बुलाने की सिफारिश प्रक्रिया का पालन नहीं 

उपराज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली कैबिनेट ने बिना किसी विधायी कार्य के दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की है। एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है।

janjaagrukta.com