Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi पर किया पलटवार..

यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद के बाहर मोदी-अडाणी संबंधों को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए थे।

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi पर किया पलटवार..
Kiren Rijiju hit back at Rahul Gandhi

जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर गौतम अडाणी (Gautam Adani) के साथ कांग्रेस नेताओं की पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अशोक गहलोत, रॉबर्ट वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी नजर आ रहे हैं। रिजिजू (Kiren Rijiju) ने इन तस्वीरों के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को "बालक बुद्धि" कहकर तंज कसा और कहा कि ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद के बाहर मोदी-अडाणी संबंधों को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए थे।

सोमवार को संसद के बाहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्षी सांसदों के साथ संवाद करते हुए रिपोर्टर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने मुखौटा पहने सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडाणी (Gautam Adani) के रिश्तों, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने जैसे मुद्दों पर सवाल किए। इस पूरी घटना का वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें राहुल गांधी मजाकिया अंदाज में बातचीत करते दिखे।

इसके अलावा, किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर जॉर्ज सोरोस से जुड़े मामलों को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सोरोस फाउंडेशन भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करता है और कांग्रेस भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रही है। विपक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सरकार को जांच कराने की चुनौती दी।

janjaagrukta.com